रविवार, 14 सितंबर 2014

भैय्या पुराण


14 September 2014
09:01
-इंदु बाला सिंह

सुबह होते ही शुरू हो जाता
भैय्या पुराण
माँ जी का
और
जितनी कामवालियां आतीं घर में
वे
सुघड़ श्रोता बनतीं
प्रवचन की
एन० आर० आई० पुत्र की बाल लीला की
आज के वैभव की
और
स्टडी टेबल पर बैठी बिटिया
ग्रीवा में धारण करती
डाईनिंग रूम से आती आवाज को |


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें