गुरुवार, 4 सितंबर 2014

तीज का जन्मा


28 August 2014
19:27
-इंदु बाला सिंह

हर तीज को खुश होता है मन
आखिर मेरा जन्मदिन जो ठहरा तीज
सब अपने घर में गीत गाते
और
मैं आनन्दमग्न निज बालकनी में
आखिर खुशी भी तो वायुवाह्क होती है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें