गुरुवार, 4 सितंबर 2014

मुन्ना फौलाद बन गया


02 September 2014
09:53
-इंदु बाला सिंह

माँ तो माँ होती है

बाकी माएं तो माँ सरीखी होती हैं

कुछ भी कर सकती हैं

जिस दिन यह दिव्य ज्ञान प्राप्त हुआ मुन्ने को

उसी दिन मुन्ना बड़ा हो गया

भीड़ में अकेला हो गया

और

वह फौलाद बन गया |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें