रविवार, 14 सितंबर 2014

अब क्या हुआ ?


26 August 2014
11:57
-इंदु बाला सिंह

हमारा तो कैरियर फिक्सड है
हम तो बस डिग्री लेने आये हैं
तू अपनी चिंता कर
कह कर उलझ पड़ा
अपनी छोटी बहन से
एक ही विद्यालय में पढनेवाला भाई
बहन ने की शिकायत शिक्षक से
और हुई
भाई की धुनाई |
घर लौट कर कहा भाई ..
अच्छा चल
कोई बात नहीं
हम दोस्त हैं
तेरा कैरियर फिक्स्ड है
और
मैं अपनी चिंता करूंगा
सुनते ही फिर दौडाई भाई को बहना
कलम पटक परेशान भाई बोला ....
अब क्या हुआ ?



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें