24 July
2014
07:49
-इंदु बाला
सिंह
घर में चार
सहायक
एक की बेटी
मरी
दूजे की माँ
तीसरे का
बच्चा बीमार
चौथे ने
पूंछ
हिला कर घर साफ़ किया ........
काश
मुझे
भी मिलती छुट्टी आफिस से ...............
एक बार
सास
के मरने पे मांगी थी छुट्टी
मेरी सहकर्मी
ने
उसे तो पूरी
छुट्टी दे दी बॉस ने
ये लो
जाते समय चौथी
ने कह दिया ....
कल आना उसका
मुश्किल है
क्योंकि
उसकी सास की
बी० पी० हाई है ......
सुनते ही
मेरी बी० पी०
हाई हो गयी |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें