09 July
2014
09:35
-इंदु बाला
सिंह
कभी कभी
हमें गुम हो
जाना अच्छा लगता है
भीड़ में भी रह
कर अकेला होना भाने लगता है
अपनी पहचान
खोना अच्छा लगता है
और
फिर
नये सिरे से
अपनी
स्वयं की
पहचान
हमें एक
नया इंसान बना देती है
हममें फिर से
जीने की चाह जगाती है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें