शनिवार, 26 जुलाई 2014

सिपाही सरीखे हम


26 July 2014
07:57
-इंदु बाला सिंह

आनेवाले
कल के आस में
जिए तो क्या जिये
जब
पल पल हारे हम
पर
हार के बीज से
उपजी जीत की लहराती पताका
के उन्माद में
सांसे हैं बांधे
वीर सिपाही हम |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें