23 July
2014
07:13
-इंदु बाला
सिंह
तेरे सपनों
को उड़ा दिया मैंने
ठोंक पीट कर
तपा दिया मैंने
योद्धा बना
दिया तुझे
ओ री बिटिया
मेरी
पर तेरे लिये
खरीद दिया है
सुखी संसार
खुश रहना का
आशीष दे
मैंने
आज
पलकें बंद कर
ली है
अब
मैं
सूरज
बन देखूंगा तुझे प्रतिदिन |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें