मंगलवार, 15 जुलाई 2014

बिचौलिये


16 July 2014
08:49
-इंदु बाला सिंह

सरकारी फाईल
दबी न रहती
तो
हम बिचौलियों की कैसे चलती ......
हम
आपका काम करवाते हैं
आपका समय बचाते हैं
किसी का कुछ चोरी नहीं करते
बस
मजबूरी में
यह धंधा करते हैं
अपने परिवार का
पेट भरते हैं |


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें