गुरुवार, 17 जुलाई 2014

पांच सौ का नोट


16 July 2014
22:54
-इंदु बाला सिंह

ड्राइंग रूम में
पांच सौ का नोट पड़ा देख के
बहुरानी की आंखें चमकी ........
जरूर यह नोट सासु माँ का है
यहीं वे बैठी थीं
घर में इतने नौकर चाकर हैं
गर वह
नोट रख ले
तो
पकड़ में तो
वह आयेगी ही नहीं
इतना कान भरती है
सासू माँ अपने बेटे का
उसके खिलाफ
मानो मेरे पति पर मेरा हक ही नहीं ........
पल में
बहुरानी के
विचार पलटे ......
ना बाबा ना
चोरी का बीज जेहन में बोना
बुरी बात .........
और
बहुरानी ने पांच सौ का नोट
पकड़ा दिया सासु माँ को .............
अम्मा आपका नोट ड्राइंग रूम में पड़ा था .........
सासू माँ नोट हाथ में ले कर
करवट बदल ली |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें