07 July
2014
12:38
-इंदु बाला
सिंह
ठगी को
न
दिल पे लेना
कभी तू
बदले का बीज
जेहन में न
बोना
कभी तू
ठगी का पाठ
ही तो
सिखा जाता
सावधानी
और
दे जाता हमें
खुशहाल जीवन
का मूलमंत्र
गांठ में बांध ले
रुमाल के
रुमाल के
आज तू
ये अनोखा
अद्भुत सुविचार |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें