04 July
2014
12:41
-इंदु बाला
सिंह
कमाऊ बड़ी बहन
लव कम अरेंज
मैरेज कर
चली गयी
अपने पिया के
घर
तो
कह
पड़ी मैं ...........
छोटी कमाऊ
बहन से
तेरे ब्याह
के बाद
तुम
लोगों की माँ किसी एक बेटी के साथ रहेगी ......
भौं चढ़ा कर
कहा
छोटी बिटिया
कह उठी .....
क्यों !
अपने भाई के
पास रहेगी ........
और
मुझे सोंचने
को प्रेरित कर गयी
भला आजीवन
अकेले बेटियां पालनेवाली माँ के लिए
कैसे उस
बिटिया के मुंह से
माँ का बोझ
उतारने के लिए इतना बढ़िया हल निकल पड़ा |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें