शनिवार, 26 जुलाई 2014

यूं ही राह दिखाना


26 July 2014
07:18
-इंदु बाला सिंह

आकाश दीप
तुम यूं ही जलते रहना
जब जब
सागर में दिग्भ्रमित हो कोई
उसे राह दिखाते रहना |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें