मंगलवार, 8 जुलाई 2014

लोकलाज


08 July 2014
13:11
-इंदु बाला सिंह

पिता की मृत्यु पर
लोग कहने लगे
बेटों को
रखना चाहिए
माँ को अपने पास
अन्यथा
साल भर से ज्यादा नहीं चलेगी माँ भी
अकेले रह न पायेगी वह
पर
बेटों ने
विशालकाय मकान की मालकिन माँ को
अपने साथ न ले जा
चार कामवालियां रख दी
माँ की सेवा के लिये 
क्यों कि
लोकलाज भी तो थी न ........
और
आठ वर्ष बीत गये
माँ अभी भी जिन्दा है
मेडिकल के सहारे
पर
परेशान हैं
हकदार अब |


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें