गुरुवार, 10 जुलाई 2014

पड़ोस के बच्चे प्यारे


09 July 2014
21:24
-इंदु बाला सिंह

कुछ लोग ऐसे भी होते हैं
उन्हें
पड़ोसन से ज्यादा
पड़ोसन के बच्चे प्रिय होते हैं
ये अंकल बन बच्चों से बतियाते है ...........
न जाने किस मिट्टी के
ये बने होते हैं
और
अपने दिमाग में
न जाने क्या क्या .... 
ये तिकड़म भरे होते हैं |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें