मंगलवार, 8 जुलाई 2014

पितृहीन बेटी


30 June 2014
07:07

-इंदु बाला सिंह

मन का
व्यवहार का
बदलाव ही ला सकता है
रीतियों में परिवर्त्तन
समानता का सुख
बेटी और बेटे में
कैसा महसूस हुआ होगा
उस
बिटिया से पूछो
जिसने भाई संग कन्धा दिया पिता की अर्थी को
और
अपना बाल भी मुडवाया
बिन बोले ही दिखाया
जग को
कि
अब वो पितृहीन हुयी |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें