मंगलवार, 8 जुलाई 2014

रथ यात्रा


29 June 2014
22:18

-इंदु बाला सिंह

जगन्नाथ चले थे
आज
दोपहर को
हो के रथ पे सवार
और
पहुंचे अपनी मौसी के घर शाम को
संग में थे
बलभद्र और सुभद्रा ...........
आज तो मौसी के आंगन में
है रौनक
चहल पहल
भक्तों की है अपरम्पार भीड़ ...........
सातवें दिन लौटेंगे
अपने घर जगन्नाथ
उल्टा रथ में ..........
जगन्नाथ के
मौसी के घर जाने
और
लौटने के दिन
राह में सदा ही रहे भक्तों की भीड़ |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें