28 July
2014
23:14
-इंदु बाला
सिंह
चाभी की
खोजाई हुयी
हार कर
सोंचा मैंने
कहीं बिटिया
ने
खेल खेल में
इधर उधर न रख दी हो
और
अपनी
डेढ़ वर्षीय बिटिया से पूछा मैंने .......
चाभी कहां है
?
बिटिया ने पेट
दिखाते हुये कहा ....
पेट में |
भला पेट में
चाभी कैसे पहुंचेगी
यह सोंचते
हुये
फिर खोजाई
शुरू हुई
पर चाभी न
मिली
हार कर
जब मैंने उसका
पेट टटोला
चाभी मिली
बिटिया के टी
शर्ट के अंदर
पेट पर
नीचे के पैंट
के कारण
चाभी फंसी पड़ी
थी
बिटिया ने
चाभी सुरक्षित जगह रखा था |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें