गुरुवार, 10 जुलाई 2014

बिलौटा आया


10 July 2014
07:07
-इंदु बाला सिंह

पीछे का किवाड़ 
ज्यों ही बंद उसने ........
बाहर से
चीखी बिल्ली .......
माउं माउं माउं .........
अंदर से आवाज आयी ..........
म्याऊँ म्याऊं म्याऊं ........
चीखा बिलौटा
इतनी जोर का हल्ला
घबरा कर
मैंने खोला किवाड़
भागा
घर के अंदर से
मेरे पांव के बगल से
गिरता पड़ता बिलौटा ..........
ओह !
तो बिलौटे जी !
आप घर में
घुस कर निकलने का पाठ पढ़ रहे थे क्या !





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें