मंगलवार, 8 जुलाई 2014

बिलौटे की पहली कक्षा


01 July 2014
10:37
-इंदु बाला सिंह

बिल्ली चढ़ी
आम के पेड़ पर
दिखलाया उसने
अपने बिलौटे को
पेड़ पर चढ़ने का तरीका
ऊपर से किया उसने ......गूं ..गूं ........
नीचे खड़ा बिलौटा
देखता रहा
माँ को
बारम्बार ऊपर
पर
उसकी हिम्मत न हुयी
चढ़ने की ........
परेशान बिल्ली उतरी
और
दौड़ी .......
पीछे पीछे दौड़ा बिलौटा
थोड़ी देर
गोल गोल खेल के बाद
छुप गयी बिल्ली
अब
भौंचक बिलौटा
खोजने लगा अपनी माँ को .....
जरूर चढ़ी है
माँ पेड़ पर ......
सोंचा बिलौटे ने
और
जल्दी जल्दी चढ़ा पेड़ के तने पर
पर
एक फुट की चढ़ायी में ही
उसकी
हिम्मत ने साथ छोड़ा
उतर पड़ा जमीं पर ..........
तभी 
उसे
अपनी माँ दिख गयी
दुसरे पेड़ के पास .....
मैंने
मुस्का के देखा
बिल्ली की
अपने बिलौटे को
पेड़ चढ़ना सिखाने की
पहली कक्षा का 
समापन होना |




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें