मंगलवार, 8 जुलाई 2014

उफ्फ ! स्कूल


30 June 2014
10:38
-इंदु बाला सिंह

मेरी नन्ही बिटिया
कल 
रथ यात्रा के दिन
जगन्नाथ को
रथ पे बैठाते देख
अद्भुत बात बोल पड़ी  ........
देखो माँ
भगवान  खुद नहीं जा रहे हैं
उन्हें
जबरदस्ती उठा कर बैठा रहे हैं
रथ में
क्या उन्हें भी
स्कूल ले जा रहे हैं ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें