गुरुवार, 24 जुलाई 2014

यूज एंड थ्रो


24 July 2014
09:23
-इंदु बाला सिंह

सुना था
रेट बढ़ गया हैं रिश्तों का
सोंचा
बेच ही डालूं
पड़ोसी के रिश्तों को
पर
पाया मैंने
अब तो
यूज एंड थ्रो का जमाना है आया |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें