मंगलवार, 18 मार्च 2014

सवा शेर मुन्ना

मैं ने
अपना कालर ऊँचा किया
मूंछ पर ताव दिया
और कहा
मुन्ने से .....
देख देख
बन्दर कौव्वा का कान ले के भागा.....
मुझ शेरनी का
मेरा सवा  शेर मुन्ना 
कह उठा ........
मम्मी !
न तो तुम शर्ट पहनी हो
और न ही तुम पापा हो
फिर कौव्वा के कान ही नही होते
तो बन्दर कैसे ले भगा कान
मैं तो जन्म जात उल्लू हूं
तूम न बनाओ
अब उल्लू मुझे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें