शुक्रवार, 14 मार्च 2014

सुबह का स्कूल

ओफ्फ ओह !
मुन्ना चादर फेंक उठ खड़ा हुआ
उठा उठा उठा
कह कर
उसके झरोखे पे
आ गयी थी फौज चिड़ियों की
जिसे मिस कोयल ने भेज दी थी
थैंक यू मिस कोयल !
हां हां घड़ी देख रहा हूं
बस छ: बजे आयेगी
ये गर्मियों में न स्कूल इतनी सुबह क्यों होता है .....
कह उठा मुन्ना
भागा सीधे टूथ ब्रश उठा कर |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें