मंगलवार, 18 मार्च 2014

आधा खाली पेट

पेट भरा रहे
तो
है दुःख ही दुःख जग में
कामनाएं अनंत हैं ........
इस लिए
मैं
पेट
आधा खाली रखता  हूं
और
भूखा रहता  हूं........
ऐसी स्थिति में
मैं
रोजगार के लिए 
भूख मिटाने बेहतर तरीके
ढूंढने में 
प्रयत्नशील रहता हूं  |





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें