पेट भरा रहे
तो
है दुःख ही
दुःख जग में
कामनाएं अनंत
हैं ........
इस लिए
मैं
पेट
आधा खाली
रखता हूं
और
भूखा
रहता हूं........
ऐसी स्थिति
में
मैं
रोजगार के
लिए
भूख मिटाने
बेहतर तरीके
ढूंढने
में
प्रयत्नशील
रहता हूं |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें