मंगलवार, 18 मार्च 2014

एक बहुत बड़ी गलती

दूसरों का भला कर
उनकी खुशी में
अपनी खुशी ढूंढ मन
जी तो लेता है
पर
जब
उसे अपना एक भी खुशनुमा पल
यादों में
ढूंढे न मिलता
तब
फिर से
लौटता है वह
अपने पुराने काल में ..........
वह खुद की गलती ढूंढ ही न पाता ..........
शायद
कोई गलती न करना ही
उसकी
बहुत बड़ी गलती थी |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें