याद करें हम
आज
उन अभियंताओं
को
भूल कर उनकी जेबें
जिन्होंने बनाई सड़कें
हमें चलने को
बनाये पुल नदी पर
हमें पैदल नदी पार करने को
पर
हमने उन्हें मारा
बंधक बनाया
क्योंकि
उन्होंने छीना
हमसे हमारा गांव , जंगल |
याद करें हम
आज
उन अभियंताओं को
जो घर से दूर
बिताते यौवन काल
काम करते
समुद्र में ,जंगल में
पहुंचाते हमें तेल , बिजली , गैस
दुरूह पथ
पत्थर मन
दिन बीतता
बीतता वर्ष
कितने निर्मम
हम
उनके
कष्ट न देखें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें