सोमवार, 24 सितंबर 2012

हाइकू - 37


कर कभी
निज स्मृतियाँ मृत
दौड़ जहां भी |

मीठी स्मृति
चीनी बिन मिठास
दें जीवन में |

वहम ! सुन
अब कभी आना
देश मेरे तू |

प्रेम की शक्ति
निष्ठुर से क्यों पूछे !
माता से पूछ |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें