सोमवार, 3 सितंबर 2012

चोर


जाने क्यों
बुरे लगें
मुझे
रोटी चुरानेवाले
दुखी होता मन
बस |
क्रोधित हूँ
उस बाप पर
जिसे
जन्म देते वक्त औलाद
हुई खुशी
पालते वक्त दुःख |
अभावग्रस्त की फौज
हमारी
भला कर रही
धनिकों का
जिसे मिलते नौकर
सस्ते में
एक के छोड़ते ही दूसरा |
ये विशाल फौज
घरेलु नौकर , रेजा , कुली की
बुढ़ापे में क्या करती
किसे फुर्सत सोंचने की
हमारे भवन बने
हमारे कमरे चमके
इति |
क्या स्वार्थ का कारोबार
माँ -  बाप
थोड़ा घर के काम में
हाथ बंटा दें
तो नौकर क्यों रखें
चोरी से तो बचे हम |
ये अंधी
सुख - सुविधा की दौड़
कहाँ ले जा रही
क्यों सोंचे हम
क्या हम सिरफिरे हैं
कल की कल सोंचेंगे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें