सोमवार, 3 सितंबर 2012

हाइकू - 27


ज्ञान पिपासा
रखता जो मानव 
वही विद्यार्थी |

शिक्षक होता
है छात्र याद रख
जीवन भर | 

विद्याध्यन
सा सुख जग में
सुन ले प्राणी |

प्रेम का नशा !
करना मित्र मेरे
डूबेगा घर |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें