शनिवार, 29 सितंबर 2012

माँ - 1


माँ
स्वप्न में खिलाये खाना
पति को
साड़ी खरीदे उसके साथ
बातें करे उससे
बेटा कहीं दिखे उसे
उसे मालूम है
बेटा व्यस्त होगा
अपने पत्नी बच्चों में |

....मेरा बहुत ख्याल रखे 
मेरा बेटा ! .......
मोहल्ले में कहती फिरे
माँ
वर्तमान में जिये 
सुन्दर रेशमी जाल
अपने इर्द गिर्द बुनती रहे
घुटती रहे
मुस्कुराती रहे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें