गुरुवार, 6 सितंबर 2012

तांका - 6


लगे छात्रों को
वही विषय प्रिय 
जिसके गुरु 
आचरण में हों सच्चे
छड़ी न लायें साथ |

माता के बाद
आज करूँ नमन
पिताश्री तुझे
सिखाया तूने कूद
बाधाएं फलांगना |

प्रकृति गुरु !
सामंजस्य बिठाना
तुझसे सीखा
वे पशु जो न सीखे 
हुए आज विलुप्त  |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें