ज्ञान लौ जली
तेरे स्पर्श से माता
नमन आज
सर्वप्रथम तुझे
तू ही मेरी गुरु है |
दमके रूप
पुत्री हिन्दी का देखो
लो बंधा विश्व !
सजाओ
इसे तुम
बोलियों द्वारा आज |
छ: बजते ही
बारिश , बच्चे दौड़े
गुरु के घर
देख उनकी
मस्ती
बादल
हुआ फुर्र |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें