श्राद्ध
जिंदगी भर तरसते रहे
अपनों के प्यार को
अन्न को
पर
मरने पर कराया श्राद्ध
अपनों ने
सैकड़ों लोग खाए
तृप्त हुए
आत्मा की शांति के लिये
प्रार्थना किये |
कफन
कफन जेब में
रख
चलता चल राही
थक जाए तो
सो जाना ओढ़
कर
बादल कर
देंगे
तेरा
तर्पण |