शतरंज एक
खूबसूरत खेल है
इस खेल में
सोंच समझ कर
चलने वाला
कम चाल में
ही
विरोधी को
घेर लेता है
प्रश्न केवल
ठंडे दिमाग और रणनीति का है
निर्धारित
अवधि तक टिके रह शतरंज के बोर्ड पर
हम सामने
वाले को कभी बौखला देते हैं
और विरोधी
गलती कर बैठता है
जीवन जिसने
खेल माना
वह जी लिया
खिल
गया |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें