अपने
पूर्वजों से मिला
गरीबी का घड़ा
जिसे सिर पर
रख मैं चला
फेंकने
समन्दर में
उम्र बीती
समन्दर न
मिला
फिर थमा दिया
मैंने
वह घड़ा
अपनी सन्तान
को
इस नसीहत के
साथ ....
राह में न
फेंकना
वरना बीज बिखर
जायेंगे
ढेर सारे पेड़
लग जायेंगे गरीबी के |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें