सोमवार, 16 दिसंबर 2013

गणित से निकला मन

निकल आयी
तुम्हारे गणित  से बाहर
तुम्हारे उत्तर के गलत होने की
उत्तरदायी नहीं मैं
क्यों कि
तुम्हारा
गणित को हल करने का
तरीका ही गलत था
नम्बर तो
हल करने के तरीके पर मिलते हैं .......
गणित का प्रश्न
युद्ध नहीं
जिसे तुम समाधान कर लोगे
छल बल कौशल से
और
उत्तर मिला लोगे मित्र की कापी से |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें