मंगलवार, 31 दिसंबर 2013

दया क्यों चाहे ?

लगा लम्बी छलांग
पार कर ले गरीबी रेखा
क्यों चाहे तू
बी० पी० एल० कार्ड
कंधे से कंधा मिला के
बढ़ता जा
आरक्षण क्या करेगा तू
दया दुःख देगी
तू देश का प्रतीक है
तुझसे ही देश का मान है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें