बुधवार, 18 दिसंबर 2013

आफिस में सुख

सुन मेरे प्यारे
सरकारी आफिस में काम करने गुन
एक चौथाई समय काम
दो चौथाई समय बास की ब्यथा सुन
एक चौथाई समय मित्रों को चाय पिला
नौकरी में प्रोमोशन की ओर से निश्चिन्त रह
आफिस में ए० सी० का सुख पायेगा
ज्यादा इमानदारी दिखायेगा
सबकी आँखों में गड़ जायेगा
ट्रांसफर इंटीरियर गाँव में हो जायेगा
बच्चे बीबी ससुराल रहेंगें
बाप माँ पानी पी दैव को कोसेंगे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें