एक नई सरकारी
कर्मचारी
ट्रांसफर हो
कर आयी
हमारे पडोस
में
घर में मात्र
चार प्राणी थे
एक थी विधवा
सास
जो कि मृत
सरकारी कर्मचारी की पत्नी थी
एक था पति
जिसे नौकरी न
मिलती थी कहीं
एक था दो
वर्षीय बेटा
जो पिता के
साथ खेलता रहता था
बातें करता
रहता था
यह चार
प्राणियों का परिवार अनोखा था
और अनोखी थी
वो पत्नी
जो पडोसियों से न मिलती थी
पर जब वे घर
से बाहर पैदल निकलते थे
सास के साथ
वह सरकारी
कर्मचारी चलती थी
उनके पीछे उस
कर्मचारी का पति और बेटा चलता था
सब
उन्हें कौतुहल से देखते थे |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें