24
January 2015
20:52
-इन्दू बाला
सिंह
मेरा बुखार
बड़ा समझदार
मेरे पास वो
दिन देख के आता किसी न किसी शनिवार
डाक्टर की
गोली से डर के भाग जाता वो
और
सोमवार से हो
जाती मैं फिट एंड फाईन
कभी कभी तो
आता मेरे पास बुखार
और
घुमाने ले के जाता वह
मुझे दुर्गा पूजा
मुझे दुर्गा पूजा
मैं परेशान हो
अस्पताल पहुंच जाती
पर
बुखार मुझे
जबरन दुर्गा पूजा का पंडाल दिखाता
घर आ कर जब
मैं गोली खाती
वह धीरे से
चला जाता
मेरा बुखार है
बड़ा समझदार
मौसम के तेवर देख
वह मुझसे
मिलने आता |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें