30
January 2015
06:40
-इंदु बाला
सिंह
लोक कथायें
कहती हैं
कि
कमजोर
के दिये शाप प्रतिफलित होते हैं
अगर यह सच है
तो
आज कोई कमजोर
न रहता
मात्र मुट्ठी
भर आबादी शक्तिशाली न रहती
उनके पास धन
का संचय न रहता
सड़क पर
रिरियाता बचपन
और
पुलिया पर
बैठे बुजुर्ग अपने खोये सपने न तलाशते |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें