शनिवार, 10 जनवरी 2015

बहनें



09 January 2015
23:15

-इंदु बाला सिंह 

बहनें बिला जाती हैं समन्दर में 
क्यों कि भाईयों की तरह उन्हें आपस में बांधनेवाली 
पैतृक सम्पत्ति की रज्जू नहीं रहती है ....
वे किसी का घर बसा के 
न जाने कहां खो जाती हैं |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें