गुरुवार, 1 जनवरी 2015

ऊपरवाला देख रहा है


02 January 2015
10:31
-इंदु बाला सिंह


वह दुखी मन से
कह उठी स्वगत  .......
सब ऊपरवाला देख रहा है
और
बगल में खड़ा
उसका पांच वर्षीय पुत्र बोल उठा ......
कौन ?
हमारे ऊपरवाला किरायेदार !
इस भोले प्रश्न के उत्तर में माँ कह उठी .......
नहीं बेटा ...
समय !.....समय सबको पढ़ाता है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें