गुरुवार, 23 जनवरी 2014

माँ की प्यारी औलादें

लोग कहें
अपनी सभी औलादें
प्यारी लगें
माँ को
मैं जग देख कहूं
माँ को
प्यारी लगें
निज जीवन में
वे सफल औलादें
जो माँ का नाम रोशन करें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें