गुरुवार, 23 जनवरी 2014

बड़ों की बस्ती

पड़ोसन झोपड़ी
बड़ों की बस्ती में
अपने पर पड़नेवाली
गिद्ध दृष्टि से
हर पल बचाती रहती थी
खुद को
भय रहता था उसको
सो चुप रहती थी

एक दिन
जब अकेला था बड़ा मकान
तब पूछ बैठा पड़ोसन से  ...
मित्र !
तुम बोलती नहीं हो
इतनी चुप चुप क्यों रहती हो ......
कुछ तो बोलो
देखो
मेरे दीवारों पर कितने घाव हैं
वे
आपस में बतियाते रहते हैं
रोते हैं मेरे घर में
लोग
मुझसे अकेले में अपना  दुःख बांटते हैं
फिर न जाने कहां चले जाते हैं
मैं उनका इंतजार करता रहता  हूं
दुखी रहता हूँ
काश !
मैं भी तुम्हारी तरह खुश रह पाता .......

उसके दुःख से द्रवित हो गयी
झोपड़ी
पर चुप रही
बड़ों की बातों में पड़ना
बुद्धिमानी नही ......
यह बात
उसके इकलौते मालिक ने
उसे समझाई थी |







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें