शुक्रवार, 17 जनवरी 2014

छात्र है राजा

टीचरों ने
मम्मी पापा को
डांट लगा कर
ट्यूशन लगवाई थी
सफेद सफेद झकाझक यूनिफार्म  में
शर्ट पर कोट डाल
पालिश्ड शू में
मुन्ना 
जब चलता था
सड़क भी खुश हो जाती थी
राजा था मुन्ना अपने घर का .....

आफिस में सर की डांट खा
कुर्सी पर बैठा थका हारा
सोंच रहा
वो हो परेशान
काश आज भी मैं छात्र होता |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें