गुरुवार, 30 जनवरी 2014

ले प्रभु का नाम

प्रभु का नाम
जितनी जोर से
उच्चरित होगा
घर में
घर के प्राणियों के
कट जायेंगे पाप
कट जायेगा तेरा भी जीवन
देख
इसी लिया तो
रखा है सबने पुजारी
बड़ी अट्टालिकाओं  में
सुबह शाम दिया जलाने को
और
ईश्वर भजन को  |

   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें