शनिवार, 11 जनवरी 2014

ट्रेन के इंतजार में

पल भर में

ट्रेन आगे बढ़ चलती है
जन्मदाता
प्लेटफार्म पर खड़े रह जाते हैं .......
हर प्लेटफार्म में  बेंचों पर बैठे
ऐसे अनेक मिलेंगे हमें
अपनी ट्रेन के इंतजार में
ये यात्री
आपस में सुख दुःख बांटते
अपने से लगने लगते हैं |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें