बस
यूँ ही जुड़े रहेगा आदमी
कम्प्यूटर से
कभी लिखेगा
कभी पढ़ेगा
फिर थक जायेगा
और एक झपकी ले लेगा
फिर आधी रात को
उठ बैठेगा देखने
शायद कोई जरूर जाग रहा हो
कम्प्यूटर का स्क्रीन में
ठीक वैसे ही
जैसे कोई पड़ोस की खिड़की में हो |
यूँ ही जुड़े रहेगा आदमी
कम्प्यूटर से
कभी लिखेगा
कभी पढ़ेगा
फिर थक जायेगा
और एक झपकी ले लेगा
फिर आधी रात को
उठ बैठेगा देखने
शायद कोई जरूर जाग रहा हो
कम्प्यूटर का स्क्रीन में
ठीक वैसे ही
जैसे कोई पड़ोस की खिड़की में हो |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें